ब्रेकिंग पीलीभीत उत्तर प्रदेश
अकीदत के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया चेहल्लुम
जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी में अकीदत के साथ परंपरागत तरीके से चेहल्लुम मनाया गया।परंपरागत तरीके से चांद की 21 तारीख को भौंनी में चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है।जिसमे गांव में ताजिया बनाया जाता है और गांव में अकीदत के साथ घुमाया जाता है,उसके बाद गांव की करबला जो गांव में ही अपसरिया नदी के पास है वहां ले जाया जाता है,चेहल्लुम के पर्व को सभी ग्राम वासी अकीदत के साथ मनाते हैं, ताजिए के जुलूस के साथ अमरिया एस एस आई सिद्धार्थ उपाध्याय,हल्का इंचार्ज,समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे, ताजिए को ताजियेदार मोहम्मद दानिश ने बनाया था,जिनका ताजिया बनाना पुश्तैनी कार्य रहा है इसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा,इस मौके पर मोहम्मद रफी,पप्पू खान, आसिफ अंसारी, शाहरोज अंसारी,इरफान अंसारी,सरताज अंसारी,इस्तियाक खान, मोइन मंसूरी, वासिल मलिक,औसाफ मंसूरी,ने शांति पूर्वक तजिए को घुमाया गया,
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट