संवाददाता मोती सिंह तोमर
अम्बाह रेंजर दीपक शर्मा का सराहनीय कार्य चम्बल के अवैध रेत से हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
ग्राम पंचायत बड़फरा में सरंपच के द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य में चंबल के अवैध रेत का उपयोग किया जा रहा था जिसकी शिकायत के बाद रेंजर दीपक शर्मा ने मौके पर पहुंच कर चम्बल के अवैध रेत से हो रहे निर्माण कार्य को रुकबाय साथ ही साथ मिक्सर मशीन को भी जप्त कर सरपंच पर उचित कार्यवाही की बात भी कही