बैकोना में सरपंच के द्वारा धड़ल्ले से कराया जा रहा रेत का अवैध उत्खनन व भण्डारण
राजेन्द्र सिंह आयम सत्ता पक्ष से जनप्रतिनिधि होने के बावजूद शासन के निर्देशों का अवहेलना कर अवैध रेत उत्खनन ,भंडारण एवं तस्करी में शामिल
*सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर*
सुरजपुर- विकासखण्ड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बैकोना के ग्रामीणों ने सरपंच राजेंद्र सिंह आयम पर रेत का अवैध भण्डारण एव रेत तस्करी करने का आरोप लगाया है तथा इसकी शिकायत प्रतापपुर एसडीएम से भी की थी इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से सरपंच के हौसले और बुलन्द हो गये अब रेत ट्रक के माध्यम से यूपी भेंज बेचने के फिराक में है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
पूरा मामला प्रतापपुर विकासखंड से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बैकोना का है जहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच राजेन्द्र सिंह आयम ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में शासन के सख्त निर्देश के बावजूद बाकी नदी से अवैध रेत उत्खनन करा बिना अनुमति भारी मात्रा में रेत का भंडारण किया है। सरपंच ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए मुख्य मार्ग के किनारे गन्ने के खेत के पीछे रेत का भंडारण किया है जहां से ट्रक के माध्यम से रेत यूपी भेजा जा रहा है । प्रारंभ में सरपंच ने ग्राम पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए रेत भंडारण करने की बात कही थी, लेकिन ग्रामीणों ने सचिव से पूछताछ की तो उसने बताया कि ग्राम पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य नहीं चल रहा है और नहीं रेत भंडारण के संबंध में कोई जानकारी है। बाकी नदी में सरपंच के द्वारा अवैध तरीके से रेत उत्खनन, भण्डारण का कार्य ताना शाही व नेता गिरी के दम पर कराया जा रहा है।
*ग्रामीणों ने राजनैतिक संरक्षण का लगाया आरोप–*
ग्राम बैकोना के ग्रामीणों का आरोप है कि रेत का अवैध उत्खनन करने वाले सरपंच को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है,खुद को कांग्रेसी बता प्रदेश में कांग्रेस सरकार है जिसका धौंस भी दिखता है। जिसके कारण कोई कुछ नहीं कर पाता। जो लोग इसका विरोध करते हैं उनको भी शांत करा दिया जाता है। उनका यह भी आरोप है कि यहाँ पर अवैध रूप से रेत दिन में लेबरों के माध्यम से और रात में मशीनें लगाकर रेत निकाल अवैध भण्डारण किया गया है।
*शिकायत को किया गया नजरअंदाज–*
ऐसा नहीं है कि इस मामले कि जानकारी प्रशासन को नहीं है। आम लोगों को अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े जाने पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने वाला प्रशासन रसूखदारों पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है।
पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना हैं कि ग्राम बैकोना में रेत उत्खनन की नामजद शिकायत एसडीएम से की गई लेकिन अधिकारियों के द्वारा शिकायत को नजरंदाज कर दिया गया। क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं।
*प्रतीक जायसवाल तहसीलदार प्रतापपुर–*
अवैध रेत उत्खनन व डंपिंग सरपंच द्वारा कराया जा रहा है जिसकी जानकारी आपके माध्यम से मिल रही है मुझे इसकी जानकारी नहीं थी,मैं मामले की जाँच कराता हुँ।
*गोपाल दास टण्डन*
*खनिज निरीक्षक सूरजपुर–*
ग्राम बैकोना में विभाग के द्वारा रेत उत्खनन व भंडारण की अनुमति नहीं दी गई है। मैं स्वयं भंडारण स्थल पर जाकर निरीक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई करूंगा।