आँखों पर नहीं लगा चश्मा तो 3 सेकंड में 80 ढूंढ़कर दिखाइए, चेलेंज…
आजकल सोशल मीडिया पर यह ऑप्टिकल इल्यूजन गेम खूब वायरल हो रहा है क्योकि यह तस्वीरें दिमाग को घूमाने वाली है साथ ही यह आंखों का धोखा भी देती है जिससे इन्हे हल करने में लोगो को खूब मजा आता है इसी लिए हम ऐसी चुनौतियों से भरी तस्वीर लेकर आये है। जिसमें 1 अलग अंक खोजकर आपके दिमाग की कशरत हो जाएगी तो आइये देखते है क्या आप तस्वीर में 1 अलग अंक खोज पाते है
इस तस्वीर में सभी लाइन में आप 30 अंक बार-बार लिखा देख पा रहे है । इन्हे के बीच से जो 3 सेकंड के अंदर-अंदर एक 80 अंक खोज लेगा वही आज का विजेता माना जायेगा.बता दे कि इस तस्वीर में 80 अंक सामने ही लिखा हुआ है। लेकिन यह ऐसी मायाजाल वाली तस्वीर है कि कोई चीज सामने होने के बावजूद हजारों कोशिश करने के बाद दिखाई नहीं देती है। तभी तो लोगो को इन पहेलियां को सुलझाने में मजा आता है। तो क्या आपको मिल गया 80 अगर नहीं तो एक और बार प्रयास कीजिये अगर फिर भी नहीं मिलता, तो आइये हम आपको दिखाते है।
आज के प्रश्न का जवाब
हमें आशा यही है कि आपने तस्वीर में 80 अंक कुछ ही सेकंड में खोज लिया होगा। लेकिन जिन लोगो को नहीं मिला है तो इन्हे चिंता नहीं करना है। क्योकि इन तस्वीरों को इस तरह डिजाइन ही किया जाता है की जो नंबर हमारी आंखों के सामने हो फिर भी हम उसे देख ना पाए। इस लिए हमने नीचे एक हल वाली तस्वीर भी लगा दी है। जिसमें 80 अंक पर निशान लगा हुआ है। आइये दिखाते है।