इटावा पुलिस ने 6 किलो अवैध गांजा के साथ गांजा तस्कर को पकड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 23/24.02.2024 की रात्रि को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भोली चौराहे पर सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान 01 ऑटो को रोकने का प्रयास किया गया तो ऑटो चालक ग्राम रमायन की तरफ तेजी से भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके भोली चौराहे के पास से समय करीब 6.50 बजे पकड़ लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा ऑटो को चैक किया गया तो उसके अन्दर से 06 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया । बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह गांजा मैं जनपद में जगह-जगह बेचकर धन लाभ अर्जित करता हूँ ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 46/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त ऑटो को एमवीएक्ट की धारा 207 में सीज किया गया । वही ऑटो चालक मंजीत पुत्र स्व0 दिनेश निवासी रामायन थाना भरथना को गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीमः- निरी0 देवेन्द्र सिंह थाना प्रभारी भरथना,उ0नि0 प्रेमचन्द्र, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 गजेन्द्र सिंह, चालक का0 अनिरूद्ध कुमार ।