राजधानी लखनऊ
कपड़े के व्यापारी की दुकान में चोरों ने कपडे नगदी सहित ले उडे
निगोहां में बैखोफ चोरो ने कपड़े की दुकान में किया हाथ साफ
मोहनलालगंज।निगोहां बाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान का मगंलवार की देर रात तिरपाल काटकर बैखोफ चोर हजारो रुपये का कपड़ा व नगदी चुरा ले गये।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात चोरो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।
निगोहां के भगवापुर गांव निवासी सूरज गुप्ता ने बताया निगोहा बाजार में उसकी बाला जी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है,मगंलवार की देर रात बैखोफ चोर उसकी दुकान में लगा तिरपाल काटकर 50- 60हजार रूपये कीमत के कपड़े व गल्ले में रखी दो हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।बुद्ववार की सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला,जिसके बाद उसने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।इंस्पेक्टर सुनीलक कुमार तिवारी ने बताया चोरी की सूचना मिली थी,जिसके बाद मौके पर दारोगा को जांच के लिये भेजा था,लेकिन पीड़ित दुकानदार ने कार्यवाही के लिये तहरीर नही दी है।
भारत टी वी से चांद मोहमम्द