इटावा। देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी यूपीएल एडवांटा ने किसानों को बीज उत्पादन हेतु आज इटावा के चाणक्य होटल में कृषि गोष्ठी कर के आए हुए कृषको व बीज डीलरो को बेहद अनूठी जानकारियां दीं। कंपनी के जिला प्रभारी इटावा सौरभ सिंह ने बताया कि एडवांटा का हाइब्रिड धान बीज पीएसी 837+ और एडवांटा 8744+ बहुत ही बेहतरीन हे । इसका उपयोग करने से फसल में रोगों को प्रति लाभदायक है, जिससे सेलिंग और परसेंटेज अच्छा , वजनदार और लम्बी धान बालियां मिलेंगी , इस 8744+ की वैरायटी उपयोग करने से किसानों को अधिक से अधिक उत्पादन मिलेगा। तथा धान उत्पादन में सबसे अधिक लगने वाले बीएलबी रोग से छुटकारा मिलेगा। तथा 837+ वैरायटी से ब्लास्ट रोग के प्रति सहनशील अधिक हे।
गोष्ठी में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, विक्रेता सहित किसानों को धान से होने वाले लाभों के बारे में अचूक जानकारी दी गई। वहीं कंपनी के इटावा जिला के टीएसएम सौरभ सिंह, एवम बरेली मंडल के रीजनल सेल्स मैनेजर अमित शर्मा ने बताया कि वह कई वर्षो से जिले में सेवाएं दे रहें है, यूपीएल एडवांटा कंपनी भारतीय मूल की बहुराष्ट्रीय कंपनी हे, जो विश्व के 66 से अधिक देशों में बीज का व्यापार कर रही है ।
इस कार्यक्रम में एडवांटा का हाइब्रिड धान पीऐसी 837+ एवम एडीबी 8744+ की विशेषताओं के बारे में किसानों , विक्रेताओं को बताया गया।
इस गोष्ठी कार्यक्रम मे इटावा के वितरक अवधेश तिवारी ट्रेडर्स इटावा, शुक्ला सेल्स इकदिल, शुगुन ट्रेडर्स बकेवर, बीके एंड कंपनी भरथना के वितरकजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।