खाटू श्याम के मधुर भजन, संगीतों पर हजारों श्रद्धालु नाचे, तालियों की गडगडाहट से प्रांगण श्याम की भक्ति से हुआ गुंजायमान
भोर होने तक चले श्रीखाटूश्याम के धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालु भक्ति में सरावोर होकर आस्था की डुबकी लगाते रहे।
शुक्रवार की रात्रि कस्बा के जवाहर रोड स्थित एस0ए0वी0 इण्टर कालेज के सामने भैरूमल के मिल में श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के तत्वाधान् में आयोजित भव्य व ऐतिहासिक प्रथम श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया ।
श्याम कीर्तन में भजन सम्राट संजय मित्तल कोलकाता, मीनू शर्मा वृन्दावन, राकेश लख्खा, मनीष शुक्ला द्वारा संगीतमयी मधुर ध्वनियों के बीच कई मनमोहक भजनों के साथ हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु बाबा खाटूश्याम का गुणगान कर सर्वकल्याण की कामना की तथा तालियों व उद्घोंषों से समूचा पाण्डाल गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम समापन के बाद रविवार को श्री श्याम मित्र मंडल भरथना द्वारा समस्त पत्रकारों को श्री खाटू श्याम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों अतुल पोरवाल.विनोद यादव.सुनील शारदा.भानु प्रताप वर्मा.अनु दीक्षित .संतोष वर्मा.अनुराग पोरवाल.विशाल चौबे.तापस गुप्ता.संजीव यादव.रामजी तोमर.राजेश यादव.गोविंद शारदा. शीटू गुप्ता.राजीव पोरवाल.रोहित भंसाली.विक्की पोरवाल.सभासद अंशु वर्मा.राहुल यादव.आदि लोग मौजूद रहे ने भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया ।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*