भरथना (इटावा)
चेहल्लुम के जुलूस में या अली या हुसैन की सदाए फिजां में गूंजी वही जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
नगर के सराये रोड से चेहल्लुम का जुलूस बृहस्पतिवार की शाम 5 वजे से
नगर के मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही अदब एहतराम के साथ जुलूस निकाला वही जुलूस में लोगो ने जगह जगह
स्टाल लगा कर आने बालो को खाने पीने की चीजे बांटी
इस जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों ने हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत को याद किया।
जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हुए। इस दौरान जुलूस
नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अपने मुकाम पर सम्पन्न हुआ ।
इस मौके पर ताजियेदार सलीम राइन,राजू वारिसी, जुल्फिकार खां,जाबेद वारिसी,आशिक राइन,बिलाल मुसानी, अल्ताफ करीमी,सहित चेहल्लुम कमेटी के इरशाद अली,सकील अहमद,राशिद,इमरान खान,मो0 तस्लीम,भूरे मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वही जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी,चौकी इंचार्ज मोहनवीर सिंह सहित अन्य पुलिस
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*