लोकेशन बदायूं
संवाददाता अजयपाल यादव
जेल में डीएम व एसएसपी का अचानक निरीक्षण बैरको की ली गई तलाशी |
बदायूं: 29 अगस्त जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से सोमवार को जिला कारागार का अचानक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान जेल में बैंरकों मे ली गई तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ | डीएम ने जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए की बंदियों के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए |
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कारागार में पाकशाला( रसोई ), चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया | साथ ही पुरुष और महिला बैरको की तलाशी ली | सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्थाओं की जांच की गई | साफ सफाई की व्यवस्था पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया | प्रस्तावित नए कारागार के संबंध भी जानकारी ली गई |