डीएम व एसएसपी को मेंहदी जुलुस के आयोजक हनी वारसी ने किया सम्मानित
इटावा : मेंहदी व मोहर्रम के जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने पर प्रशासन का जताया आभार
इटावा। मोहर्रम के विभिन्न कार्यक्रमों सहित कटरा शहाब खां स्थित दरगाह अबुल हसन शाह वारसी से निकले मेंहदी के जुलूस में सुरक्षा के बेहतरीन इंतजम कर कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आयोजकों ने जिलाधिकारी, एसएसपी, एडीएम और एसपी सिटी का उनके कार्यालय पहुंचकर स्वागत सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।मोहर्रम में शिया और सुन्नी समाज द्वारा निकाले गए सजैरी के जुलूसों, ताजिये के जुलूसों सहित दरगाह अबुल हसन शाह वारसी से निकले मेंहदी के जुलूस में को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। इसी क्रम में दरगाह वारसी के सेकेट्री व मेहंदी जुलूस के आयोजक हसनैन वारसी हनी और तजियादार कमेटी के आयोजक मुमताज चौधरी ने जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह का शाल उढ़ाकर और शील्ड प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया और भविष्य में भी धार्मिक कार्यक्रमों में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशसन का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
इमरान बेग