औरैया अजीतमल क्षेत्र के ग्राम फूटेकुआँ मुहारी में बीते तीन दशक पहले 07 फरवरी 1858 में भरेह रियासत के राजा स्व श्री रुपसिंह सेंगर के सेनापति स्व. श्री गंगा सिंह के नेतत्त्व में अंग्रेजो से युद्ध किया जिसमें 131 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सहादत हुई थी, इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादगार में मीडिया अधिकार मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर के नेतत्व में द्वितीय श्रद्धाजलि शोक सभा एवं संकल्प दिवस को 07 फरवरी 2024 को फूटेकुआँ पर मनाये जाने की तैयारी चल रहीं है जिसको लेकर आज अजीतमल ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की रुप रेखा बनाई इतना ही नहीं सतेन्द्र सेंगर ने क्षेत्रीय जन समस्याओं को निस्तारण कराने के लिये नौ सूत्रीय ज्ञापन को तैयार कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को भेजनें की तैयारी की बैठक में क्षेत्रीय लोगों सहित पत्रकारों ने बढ़चढ़कर भाग लिया, जिसमें रजनीश पाण्डेय ब्लाक प्रमुख अजीतमल, मकरन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, बड़े सिंह उर्फ बृजभूषण सिंह, रवि कठेरिया, हरनाम सिंह, साधयेश सिंह उर्फ रवि सेंगर, हरनाम सिंह, बिक्रम सिंह, रघुबीर सिंह, नेक सिंह, बिबेक मिश्रा, आलोक अवस्थी, प्रेम पोरवाल, प्रमोद सिंह, सहित करीब एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे,