नवरात्र के पावन दिवसों के अवसर पर आज पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकास परिषद तुलसी के सौजन्य से कन्या भोज करा कर प्रसाद वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुरेश चंद्र यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ ने पूजन अर्चन कर एवं कन्याओं को भोज कराकर प्रारंभ किया । इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म के प्रति आस्थावान होना चाहिए एवं नियमानुसार पूजन अर्चन तथा व्रत आदि करने चाहिए । उन्होंने आगे बताया की शक्ति स्वरूपा मां के विभिन्न रूपों की उपासना इन नवरात्रों के दौरान की जाती है । हम सबको माता रानी के चरणों में अपने आप को समर्पित करते हुए नियम संयम एवं सात्विक जीवन जीने की ओर अग्रसर होना चाहिए । हम सबको बुराई पर अच्छाई को लेकर के आगे बढ़ना चाहिए आपसी द्वेष मनमुटाव आदि को भूलकर प्रेम एवम सहयोग की भावना से परस्पर मिलकर रहना चाहिए तथा चारों तरफ सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए स्वयं को समर्पित कर मेहनत करनी चाहिए । उन्होंने अंत में कहा कि माता रानी की कृपा समस्त भक्तों पर सदैव बनी रहे एवं सभी लोग सुख शांति धन-धान्य से परिपूर्ण रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ तुलसी के सचिव डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।