प्रदेश मे प्रथम स्थान लाने के कारण राष्ट्रपति पुरुष्कार पाने वाली आदर्श नगर पंचायत इकदिल, इटावा ने स्वच्छ सर्वेच्छण 2023 के लिए किया अभियान तेज
भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार के संयुक्त निर्देशन मे स्वच्छ सर्वेच्छण 2023 के लिए निरन्तर छात्र व छात्राओं के माध्यम से घर घर पहुंचायें जा रहे स्वच्छता के सन्देश तथा स्वच्छता का उपहार व व्यवहार परिवर्तन के लिए उ०प्रा० वि०( कम्पोजिट) इकदिल, इटावा मे अध्यापको एवं बच्चो को व्यवहार परिवर्तन पर गोष्ठी तथा बर्ष 2023 स्वच्छ सर्वेक्षण पर भी गहन चर्चा की।
आदर्श नगर पंचायत , इटावा की चेयरमैन- माननीय डाक्टर सौरव दीक्षित जी व आधिशाषी अधिकारी संजय कुमार पटेल तथा महामहिम राज्यपाल महोदया से सम्मानित हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर (नगरीय)के सयुक्त दिशा निर्देशन मे इकदिल इटावा की जनता को स्वच्छ इकदिल -सुन्दर इकदिल का सन्देश लेकर जन जागरुकता का महाअभियान निरन्तर सभ्रान्त नागरिको को साथ लेकर चलाया जा रहा है।
सुनील कुमार डीपीएम द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छ सर्वेच्छण 2023 तथा व्यवहार परिवर्तन करना तथा सभी विधालयो से अपील करते हुए कहा कि www.sbmurban.org/source _segregation _camaign पर रजिस्ट्रेशन शीघ्र से शीघ्र जरूर कर अपने जनपद को स्वच्छ बनाये
तथा स्वच्छता के दो रंग हरा (गीला) , नीला (सूखा) तथा प्लास्टिक वेस्ट पर वृहद रूप से चर्चा की।
इस अवसर पर उ०प्र०विधालय ( कम्पोपिट), इकदिल , इटावा की अध्यापिका श्रीमती रहमत जहाँ, अन्जूम परवीन , रिचा शर्मा , अनीता अग्रवाल, नीतु पाण्डेय , सानु सिंह दीपका गंगवार की देख रेख मे आदर्श नगर पंचायत के सभी सफाई नायक तथा कर्मचारी गण भी उपास्थित रहे।