बाहरी गाड़ी भगाओ रोजी रोटी बचाओ का आंदोलन
जिला सोनभद्र
जिला संवाददाता
विनय कुमार मौर्य
दिनांक 05/08/2022
मो0 न0 -9454008431
बाहरी गाड़ी भगाओ रोजी रोटी बचाओ का आंदोलन
पूर्वांचल के सोनभद्र और सिंगरौली जिला के लोग बाहरी गाड़ी को कोल माइंस में नहीं चलने देने से रोकने का आंदोलन
लालसा राम जी के घर पर एक बैठक बुलाकर आंदोलन प्रस्ताव को पास किया गया लालसा राम जी का कहना है कि इतनी सारी प्रोजेक्ट होने के कारण यहां के धूल मिट्टी कोयला का डस्ट हम लोगों को नुकसान पहुंचाता है हम लोग डस्ट खाते हैं यहां पर कोयला माइंस में बाहरी गाड़ियां आकर भर गई है जिससे कि यहां की लोकल वाहन कोयला लोडिंग नहीं होने से गाड़ियां खड़ी हो जाती है जिससे यहां की गाड़ियों की किस्त का पैसा निकालना ड्राइवर का पैसा खर्च निकालना कठिन हो जाता है यहां की गाड़ियां नहीं चलने के कारण किस्त निकालने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बाहरी गाड़ियां आकर बाहर के लोग आकर यहां पर गाड़ी लगा कर बहुत बड़े पैमाने पर कोयला निकालने में सफल रहते हैं और यहां के लोगों को नाही लोडिंग मिल पाती है समय से नहीं अनलोडिंग होता है समय से गाड़ियों की बहुत जाम लगती है जिससे एक्सीडेंट भी आए दिन होते रहता है लालसा राम जी ने यह भी बताया कि जब हम लोग अपनी गाड़ियां बाहर भेजते हैं तो वहां पर हमारी गाड़ियों को लोडिंग नहीं किया जाता है हम लोगों की गाड़ियां खाली वापस आती है सोनभद्र और सिंगरौली एक ऐसी डिस्टिक है जहां पर तमाम प्रोजेक्ट है अनपरा में कृष्ण लीला प्रोजेक्ट बिना प्रोजेक्ट ककरी प्रोजेक्ट खड़िया प्रोजेक्ट वही सिंगरौली जिला में झींगुरदह प्रोजेक्ट निगाही प्रोजेक्ट अम्लोरी प्रोजेक्ट दूधिचुआ प्रोजेक्ट तमाम प्रोजेक्ट यहां पर उपलब्ध है उन्होंने बाहरी गाड़ियों को इस इन सब खदानों से लोडिंग नहीं करने देने का आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पास किया गया यहां के सभी लोकल मोटर मालिक इस आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं और सभी जगहों पर साथ साथ खड़े हैं चाहे वह सिंगरौली जिला हो चाहे वह सोनभद्र जिला हो के माध्यम से सभी जगहों पर तमाम लोकल मोटर मालिक लोग इस धरना को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहते हैं लालसा राम जी ने यह भी बताया कि अगर बाहरी गाड़ियों को नहीं रोका गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे इसलिए शासन प्रशासन को भी सूचित किया जाता है कि यहां के जितने भी लोकल गाड़ियां हैं केवल उन्हीं को पासिंग लिस्ट से पास कराया जाए बाहरी गाड़ियों को पासिंग लिस्ट में पास नहीं किया जाए इस बैठक में लालसा रामजी भाई आनंद और पप्पू भाई वह तमाम मोटर मालिक गण उपस्थित रहे