ब्रेकिंग पीलीभीत उत्तर प्रदेश
मिले मोबाइल तो वापस लौटी मुस्कान
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अतुल शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण में जनपदीय सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से जनपद में विभिन्न व्यक्तियों के खोये हुये मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से कुल 56 अदद मोबाइल को बरामद किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 789100/- (सात लाख नवासी हजार एक सौ रुपये है) जिनको आज उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा खोये हुये मोबाइल प्राप्त कर पुलिस की कार्यशैली का सराहना प्रकट कर धन्यवाद दिया गया।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट