भरथना एस ए बी इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा
प्रधानाचार्य डॉ० शैलेंद्र कुमार ने बताया की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में बालिकाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा छात्र मानसी कुमारी ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में जिले में 9वा स्थान प्राप्त किया जिसने 95.6 प्रतिशत (478/500) अंक प्राप्त किये। इसके साथ ही अन्य छात्राओं का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। तितिक्षा ने (454/500) श्रेया जैन ने (450/500) अतुल (450/500) दिव्यांशी ने ( 447/500) तथा आकांक्षा ने (446/500) अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। किसी के साथ मेधावी छात्र/छात्राओं का प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार द्वारा माल्यार्पण और मिष्ठान खिलाकर उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य डा शैलेंद्र कुमार,नरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, रीतेश चतुर्वेदी, कैलाश शंकर दुबे, अनिल कुमार, राजेश सिंह, सुशांत कुमार, शिवबचन सिंह ,ह्रदेश यादव, जगदीश चंद्र आदि द्वारा मेधावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है ।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार