भानुप्रतापपुर नगर पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और वाहनों के दस्तावेज और लाइसेंस चेक किए। वाहन चालक के द्वारा मौके पर गाड़ी का कागजात पेश नहीं करने पर 4200/- रूपये की चलानी कार्यवाही की गई। आज कुल 14 लोगों का चलान काटा गया और
समझाइस दी गई।
एसआई अखिलेश धीवर ने बताया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने वाहन चला रहा व्यक्ति अपने गाड़ी का संपूर्ण कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,बीमा, गाड़ी का कागजात रजिस्ट्रेशन पेपर ,फिटनेस रखने नाबालिग बच्चे को गाड़ी चलाने नहीं देने वाहन चलाते समय शराब का सेवन नहीं करने संबंधित जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें और वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन होने वाले सड़क हादसों को बचाकर निर्दोष लोगों की जान बचाने में पुलिस की सहायता करें। खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और अन्य को भी पालन करने को लेकर जागरूक करें।