राजधानी लखनऊ से
मजदूरी का पैसा ना देने पर मजदूरो ने ठेकेदार के खिलाफ निगोहां थाने मे दी तहरीर
निगोहां के रमपुरा गांव में डेढ़ दर्जन मजदूरों ने ठेकेदार पर काम कराने के बाद पैसे ना दिए जाने का आरोप लगाकर मामले की तहरीर दी।वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
उतरावा के मजरा रमपुरा गांव निवासी फुलकुमार, चंद्रशेखर, सचिन, राजेन्द्र कुमार, अंकुश, सुजीत, लछमन, अमरेश समेत लगभग डेढ़ दर्जन मजदूरों का आरोप है कि अगस्त 2022 में उनके गांव के ही ठेकेदार शिवबरन ने परवर पश्चिम गांव में खुदाई कर पाइप लाइन डालने के लिए उन लोगों को मजदूरी पर ले गए थे जहां करीब 20 दिन काम कराया गया सभी मजदूरों की लगभग 75000 की मजदूरी बाकी है जब मजदूरो ने अपनी मजदूरी मांगी तो ठेकेदार द्वारा आजकल आजकल कर कर टरका दिया गया, वही रविवार को जब मजदूर अपनी मजदूरी मांगने गए तो ठेकेदार ने धमका कर भगा दिया जिसके बाद पीड़ित मजदूरों ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की, वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर चलता कर दिया।