शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/17 मई 2022/ 01 मई 2022 श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रम विभाग अन्तर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों के लिए नवीन योजना मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना लागू करने की घोषणा की गई, जिसमें ऐसे हितग्राही जो कम से कम 03 वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में मंडल अंतर्गत पंजीकृत हो एवं 59 वर्ष से 60 वर्ष तक आयु वाले पात्र श्रमिकों को 10 हजार रू. से लाभान्वित किया जायेगा। उक्त योजना के तहत् आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा जिसमें आवेदक स्वयं, च्वाईस सेंटर अथवा श्रम कार्यालय के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है साथ ही निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत मण्डल द्वारा दिए जा रहे 50 हजार रू. अनुदान को बढ़ाकर एक लाख रू. कर दिया गया है, उक्त योजनान्तर्गत आवेदन बैंक से ऋण स्वीकृति के 90 दिवस के भीतर प्रस्तुत करना होगा।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्री की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो तथा अधिकतम 21 वर्ष से अधिक न हो तथा वह अविवाहित हो, ऐसे हितग्राही को 20 हजार रू. से लाभान्वित किया जाएगा एवं हितग्राही द्वारा पंजीयन की तिथि से न्यूनतम एक वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात तथा अविवाहित पुत्री की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 21 वर्ष पूर्ण होने की तिथि के भीतर प्रस्तुत की जायेगी।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत आंशिक संशोधन करते हुए योजना का नाम मिनीमाता महतारी जतन योजना कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक/606/अजीत
फर्स्ट नेशनल रेसलिंग एण्ड पैंकरेशन चैम्पियनशिप खिलाड़ी ने कलेक्टर से की मुलाकात
कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
सूरजपुर/17 मई 2022/ छत्तीसगढ़ नेशनल ट्रेडिशनल एण्ड पैंकरेशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित फर्स्ट नेशनल रेसलिंग एण्ड पैंकरेशन चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन 12 से 15 मई 2022 तक रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इन्डोर स्टेडियम में किया गया जिसमें पांच इवेन्ट कराया गया प्रत्येक खिलाड़ी को किसी दो इवेन्ट में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया। आज उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले का नाम रोशन करने एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिले के इन दो खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया जिसमें ग्राम बरौल पोस्ट कृष्णपुर के ब्रिकेश कुमार को अपने पहले इवेंट पैंकरेशन एथलिमा में गोल्ड मेडल व दूसरा इवेंट बेल्ट रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल तथा महगंवा के सोनू राजवाडे़ ने अपने पहले इवेंट पैंकरेशन एथलिमा में सिल्वर मेडल व बेल्ट रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिले के साथ-साथ राज्य का नाम भी रौशन किया है। इसकेे साथ-साथ छ.ग. राज्य को पैंकरेशन एथलिमा में सबसे ज्यादा मेडल जितने का ट्राफी भी मिला है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा से भेंट किया जिस पर कलेक्टर ने दोनो खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देख खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है और आगे भी ऐसे प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया है।