लापरवाही: हाईवे पर बीचों बीच गिरा जंग लगा जर्जर विद्युत पोल
● विभाग की अनदेखी आई सामने-बड़ा हादसा टला भरथना कोतवाली कस्बा अन्तर्गत कस्बा के मुख्य चौराहा, आजाद रोड दाऊजी मन्दिर के सामने इटावा-कन्नौज हाईवे पर शनिवार की दोपहर तीन बजे राहगीर व वाहन स्वामियों सहित आस-पास के व्यापारी दुकानदारों में बचाओ-बचाओ की चीख पुकार के बीच उस समय भगदड़ मच गई जब बर्षो से यहां खड़े जंग लगे जर्जर एक लोहे का विद्युत पोल भरभरा कर सड़क के बीचों बीच धरासाई हो गया। हालांकि उक्त हादसे में कोई हताहत नही हुआ,और एक बड़ा हादसा टल गया।
व्यापारी आकाश कुमार ने बताया कि उक्त घटना भरथना के विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा है।
अन्य व्यापारियों व दुकानदारों का कहना है कि उक्त जंग लगे जर्जर लोहे के विद्युत पोल को बदलवाये जाने हेतु विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका था लेकिन विभाग लगातार लापरवाह बना रहा,और उक्त घटना घटित हो गई
घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर विद्युत विभाग को अवगत कराते हुए विद्युत सप्लाई बन्द कराकर राहत कार्य शुरू करा दिए। उक्त घटना के चलते इटावा-कन्नौज हाईवे बिधूना भरथना मार्ग राहत कार्य के दौरान पूरी तरह बाधित रहा। जिसके कारण उक्त हाईवे से बिधूना व भरथना को आने जाने वालो को भारी मुस्किलो का सामना करना पड़ा इस बीच उक्त हाईवे पर दौनो ओर छोटे बड़े वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*