खबर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला से
“शिक्षक ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में, शिक्षा क्षेत्र में छात्र,छात्रायें गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं: यह एक चिंता का सवाल”।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कुसमी जिला- बलरामपुर के BEO रामपथ यादव के द्वारा दिनाक 01-12-2023 को शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम-निचतपुर एवं शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम-नटवर नगर निरीक्षण किया गया
प्राथमिक शाला निचतपुर में निरीक्षण में कुल शिक्षक दो है दोनों उपस्थित थे निरीक्षण के समय सहायक शिक्षक सुनिल एक्का नशे की हालत में पाये गये और हमेशा नशे की हालत पर शाला आते हैं ऐसा ग्रामवासियो के द्वारा बताया गया बच्चों के भविष्य के साथ छल करके सुनिल एक्का नशे में धुत होकर गलत शिक्षा व डियुटी के समय नशे में सोए रहना बच्चो को ग़लत मार्गदर्शक मिल रहा हैं शाला में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा जो मध्यान भोजन में सब्जियों का गड़बड़ी हो रही है प्रधान पाठक से अधिकारी BEO रामपथ यादव द्वारा बोला गया स्वंय सहायता समूह को नोटिस जारी कर हरि सब्जी (प्रत्येक दिन) का समावेश व मिनू अनुसार सामग्री प्रदान करने हेतु नोटिस जारी करे।
प्राथमिक शाला नटवर नगर में निरीक्षण के दौरान आशा गुप्ता सहायक शिक्षक ने संस्था से बिना किसी सुचना दिये अनुपस्थित रहे जिसके कारण शाला कार्य व अध्धयन के लिए बच्चे बच्चियों का शिक्षा कार्य प्रभावित हुआ है कुसमी अधिकारी BEO रामपथ यादव के द्वारा तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर आशा गुप्ता को जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जवाब संतोषप्रद प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव उच्च शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दी जाऐगी।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ