*सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर*
प्रतापपुर
इन दिनों प्रतापपुर का शिक्षा विभाग पत्रकारों का अपमान करने पर तुला हुआ है। आपको बता दें कि प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव मनाने का कार्यक्रम रखा गया था। मंत्री तो कार्यक्रम में समय पर पहुंच गए मगर शिक्षा विभाग ने स्थानीय पत्रकारों को इसकी जानकारी नहीं दी। न तो पत्रकारों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बुलाया और ना ही प्राचार्य ने बुलाया। इससे तो यही पता चलता है कि स्कूल प्रबंधन नहीं चाहता है कि मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी लोगों को समाचारों के माध्यम से मिले। शिक्षा विभाग की इस अनदेखी के कारण प्रतापपुर के स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके कारण अधिकांश पत्रकारों ने आत्मानंद स्कूल में हुए शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम का समाचार नहीं लगाया।
स्थानीय पत्रकारों को न बुलाने पर भड़के मंत्री
कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों की उपस्थिति नहीं मिलने के कारण स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह स्कूल प्रबंधन पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि इस तरह के जनहित के कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को न बुलाया जाना आप लोगों की लापरवाही को दर्शाता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मद्रासन का विषय तो यह है कि मंत्री की इतनी खरी-खोटी सुनने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय पत्रकारों को नहीं बुलाया।
शिक्षा समिति की अध्यक्ष को भी बुलावा नहीं
इधर शिक्षा समिति की अध्यक्ष व जनपद पंचायत प्रतापपुर की उपाध्यक्ष ज्योति संजीव श्रीवास्तव ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल प्रबंधन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आत्मानंद स्कूल में शिक्षा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया मगर उन्हें नहीं बुलाया गया जो यह दिखाता है कि शिक्षा विभाग किस कदर जनप्रतिनिधियों को लेकर दुर्भावना से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि यह पहला कार्यक्रम नहीं है जिसमें जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया हो, इससे पहले भी कई बार मंत्री के इस तरह के कार्यक्रमों में अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को न बुलाकर उनका अपमान किया चुका है जिसके कारण जनप्रतिनिधि काफी नाराज़ हैं।