- *सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया को सजा सुनाए जाने के बाद उनके पक्ष में उतरे समर्थक*
प्रो राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा सुनाई गई है। सजा को सुनाए जाने के बाद प्रोफेसर कठेरिया ने दिवाकर समाज से जुड़ी हुई एक महिला कमलेश दिवाकर का जिक्र भी किया है। जिसमें महिला की ओर से ऐसा कहा गया कि उनका बिजली बिल बहुत अधिक आया था, जिससे वो बहुत परेशान थी। जब सांसद जी के पास वह अपना दुखड़ा लेकर के आई तो सांसद जी ने उसकी मदद के भरोसे दिलाते हुए टोरंटो के अधिकारियों से पहले बात की और जब अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हुए तो वह ऑफिस में उनसे मिलने के लिए खुद गए। प्रोफेसर कठेरिया को सजा सुनाए जाने के बाद कमलेश दिवाकर उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंची। जहा मीडिया से बातचीत में कमलेश ने कहा कि जिस तरह के आरोप सांसद जी के ऊपर लगाए गए हैं जिसमें ऐसा कहा गया कि उन्होंने टोरंटो के ऑफिस में बलवा की है मारपीट की है ऐसा कुछ भी वहां घटित नहीं हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी सांसद जी को 2 साल के लिए दोषी करार दिए जाने पर उसे बेहद अफसोस है। सांसद कठेरिया को सजा सुनाए जाने के बाद उनके समर्थकों का कहना है कि अगर वास्तव में किसी पीड़ित की मदद करना अपराध की श्रेणी में आता है। तो कोई भी व्यक्ति किसी की मदद के लिए कभी तैयार नहीं होगा।
*सोहेल खान इटावा*