साइकिल व बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार व साइकिल सवार दोनो हुये चोटिल
निगोहां स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर नगराम रोड पर शनिवार को लगभग दस बजे के आसपास साइकिल व बईक की जोरदार टक्कर से बईक सवार व साइकिल सवार दोनो हुए चोटिल राहगीरो की मदद से डायल 112 पर सूचना करने के बाद मौके पर पहुची डायल 112 के कर्मचारियो ने तत्काल चोटिल हुय़े बईक सवार को पहुचाया मोहनलाल गंज सीएचसी मौके पर पहुचे बाईक सवार चोटिल के घर से परिजनो ने बताया की चोटिल अक्षय अवस्थी पुत्र तीर्थ राज अवस्थी पहाड़पुर थाना शिवगढ रायबरेली का रहने वाला है किसी कार्य को लेकर सुबह लखनऊ के लिए निकले थे अक्षय बाइक से साइकिल सवार हिमांशु पुत्र किशन कुमार रामपुर के रहने वाले जिनके सर पर चोट आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया बाइक न UP 32 MP 7916