औरैया। दिबियापुर में एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को नया भवन दिलाने की पहल शुरू हुई है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय विद्यालय के लिए बने भवन में चल रहे सेंट जोसेफ स्कूल को खाली कराने का अनुरोध किया है। सांसद ने कहा यह मिशनरी स्कूल है और करोड़ों की कमाई अपने मिशन में लगाते हैं। इसलिए केंद्रीय विद्यालय को उसका भवन दिया जाना चाहिए। जिससे गरीब लोगों के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय पर संकट के बादल मंडराते रहे हैं। किसी तरह इस साल स्कूल में प्रवेश हुए और पढ़ाई शुरू हुई। अब विद्यालय को नया भवन दिलाने को पहल शुरू हुई। जिसमें सांसद रामशंकर कठेरिया ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए बनी बिल्डिंग को सेंट जोसेफ को दे दिया गया। केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ तो उसे अस्थाई बिल्डिंग में शुरू किया गया जो आज भी उसी में संचालित है।
सेंट जोसेफ से दिबियापुर में भी एक बिल्डिंग बनाई है और इस स्कूल में अमीर के बच्चे ही पढ़ सकते हैं, गरीब बच्चे यहां प्रवेश लेने में असमर्थ हैं। इसलिए सेंट जोसेफ की बिल्डिंग को खाली कराकर केंद्रीय विद्यालय को विधिवत संचालित कराया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे भी प्रवेश ले सकें।