राजधानी लखनऊ
स्टेट वायर में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से भैंस की मौत, महिला झुलसी—–
नगराम के समेसी गांव में विद्युत पोल स्टेट वायर में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से एक किसान की भैंस की मौत हो गई, वहीं भैंस को बचाने के दौरान महिला झुलस गई जिसे परिवारीजनों ने निजी अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया।
समेसी निवासी किसान संजू यादव ने बताया कि सोमवार शाम उनकी भैंस घर के बाहर बंधी हुई थी वहीं पास में लगे खंभे में लगे स्टे वायर में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से उनकी भैंस फटकने लगी यह देख उनकी पत्नी अल्का यादव बचाने दौड़ी तो वह भी चपेट में आकर झुलस गई। वहीं घटना में उनकी भैंस की मौत हो गई व पत्नी अल्का यादव को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समेसी उपकेंद्र के जेई धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि लीकेज के चलते स्टेट वायरमैन करंट आ गया था जिससे घटना हो गई।