बलौदाबाजार। जिले में संचालित 6 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में प्रगति कक्ष में सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्रों का परीक्षण कर अपात्र आवेदको की सूची जारी कर दी गयी है। आवेदक 9 मई तक दावा प्रस्तुत कर सकते है। 10 मई को दावा आपत्ति निराकरण करनें के पश्चात फ़ाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। जिस पर 11 मई को समिति के द्वारा पालको के समक्ष लाटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है। उक्त लाटरी प्रकिया मे पारदर्शिता लाने हेतु जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्ट कलेक्टरों को प्रभारी बनाया जायेगा। कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा सभी प्राचार्यो को बिन्दुवार जानकारी लेकर समीक्षा किया गया तथा शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी दक्षता के साथ सम्पन करने का निर्देश दिए गए है।
आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी