अभाविप प्रतापपुर ने कालीदास कॉलेज मार्ग के सुधार के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सत्यम पटेल प्रतापपुर
सुरजपुर- कालीदास महाविद्यालय प्रतापपुर तक जाने वाली मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुकी है,जिसमे से छात्र – छात्राओं आवागमन करने में काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। मार्ग के खराब स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर दीपिका नेताम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द इस सड़क के सुधार कार्य कराने की मांग की है। खराब सड़क के कारण छात्रों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खराब सड़क में गाड़ी के चलने से धूल उड़ रहे हैं जिससे छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी से मिल कर खराब सड़क की स्थिति से अवगत करा जल्द से जल्द सुधार के लिए ज्ञापन दिया है । जिसमे विशेष रूप से सूरजपुर जिला के जिला संयोजक दिलीप सोनपाकर , नगर मंत्री – प्रदीप यादव , अंकुर पटेल , बरत लाल , रिंकू नाविक, हिम्मत सिंह , उमेश सोनपाकर , महेंद्र , संतोष यादव |