शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
भटगांव/सूरजपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में आगामी 18 जून से चरणबद्ध आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है । विभागीय कर्मचारियों को उन्हें उनका भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है जिसके संबंध में संघ द्वारा समय-समय पर अपर मुख्य सचिव, लोक स्वा. एवं परिवार कल्याण विभाग, मिशन संवालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें को पत्रो के माध्यम से अवगत कराया गया है, एवं इस दौरान संघ के प्रतिनिधी मंडल द्वारा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. से मिलने का अथक प्रयास किया गया परन्तु संघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यो के द्वारा घंटो इंतजार करने के बावजूद चर्चा के लिए समय प्रदान नहीं किया गया न ही किसी भी प्रकार से लिखित जानकारी प्रदाय किया गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रदाय किये जाने वाली कार्य अधारित वेतन (PLP) उनके मूल वेतन का ही अभिन्न अंग है जिसको प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर भुगतान करने का शासन द्वारा आदेशित है, जिसको उनके द्वारा 20 बिंदु के कार्यों के अधार पर भुगतान किया जाना निर्धारित है इस कार्य के लिए मिशन संचालक कार्यालय द्वारा आनलाईन PLP पोर्टल का निर्माण भी किया गया है। परन्तु अत्यंत ही खेद का विषय है कि शासन के आदेश/निर्देश होने के बावजूद भी आज दिनांक तक कई महीनो के PLP भुगतान से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को वंचित रखा गया है जिससे उनको मानसिक एवं आर्थिक प्रताडनाओं से गुजरना पड रहा है। इसके साथ-साथ संघ द्वारा महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हो रहे अमानवीय घटनाओं का जिक करते हुए उनको उनके मूल निवास जिले में स्थानान्तरण व आपसी सहमति से स्थानान्तरण करने हेतु निवेदन किया गया था परन्तु आज तक इस मांग पर भी संज्ञान में नहीं लिया गया है।
संघ के एक पदाधिकारी पवन कुमार वर्मा जिला संयोजक सी.एच.ओ. प्रकोष्ठ, जिला कांकेर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर के द्वारा जिला कलेक्टर को भ्रामक जानकारी देकर सेवा समाप्ति हेतु अनुमोदन कराये जाने के कारण मिशन संचालक द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के मानव संसाधन निति 2018 का पालन किये बगैर सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया गया है, इसके संबंध में भी संघटन द्वारा पवन वर्मा की बहाली हेतु बार-बार पत्राचार करने के बावजूद भी बहाल नहीं किया जाना अधिकारियों की हठधर्मिता को प्रदर्शित करता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त कारणो से क्षुब्ध होकर चरणबद्ध आदोलन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को बाध्य होना पड़ रहा है। इसके लिए प्रदेश के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के द्वारा आगामी 18 जून मंगलवार से चरणबद्ध आदोलन किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ आशीष नंद ने जानकारी देते हुवे बताया कि संघ द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में विभागीय उच्चाधिकारियों को निम्न लिखित मांगो के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे निम्न लिखित मांगो को पूर्ण किये जाने की मांग की गई है जिसमे 1. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो का लंबित कार्य अधारित वेतन का भुगतान माह मई 2024 तक का पूर्ण किया जावे एवं अगामी माह से नियमानुसार प्रत्येक माह के 15 तारीख के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये।
2. महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनके गुह जिले में स्थानान्तरण देने हेतु छूट प्रदाय किया जावे एवं मुख्यालय निवास का दायरा मुख्यालय से 8 कि.मी. के परिधी में निवास करने हेतु छूट दिया जाये। 3. पवन कुमार वर्मा, जिला संयोजक कांकेर की सेवा समाप्ति के आदेश को तत्काल निरस्त कर सेवा में बहाल करते हुए दोषी अधिकारियों के उपर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये।
चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी देते हुवे बताया गया कि आगामी 18.06.2024 से 20.06.2024 तक समस्त आनलाईन रिर्पोटिंग कार्य का बहिष्कार किया जावेगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 21.06.2024 से पूर्ण रूप से कार्य बंद किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है तथा कार्य आधारित वेतन ( PLP) भुगतान होने तक समस्त कार्य बंद कर दिया जायेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व विभाग की होगी ।