बहराइच – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अखिलेश पर करारा वार
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में जनपद बहराइच के महसी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने महंत राजू दास के मामले में सपा सुप्रीमो द्वारा की गई टिप्पणी पर करारा वार करते हुए कहा की यह सभी लोग बगुलाभगत हैं यह वही लोग हैं जिन्होंने कर सेवकों पर गोलियां चलवाईऔर नरसंहार किया, यह वही लोग है जो सनातन पर अभद्र टिप्पणी आवाज उठाते हैं, यह वही लोग हैं जो हमेशा साधु संतों का अपमान किया,
नीट परीक्षा के मामले में बोलते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार संकल्पित है पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा कराई जाएगी, पेपर लीक होने के मामले में सरकार के द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी,
उत्तर प्रदेश में मिली हार को लेकर के नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं हर एक कार्यकर्ता से हम बातचीत कर रहे और हमें विश्वास है कि आगामी समय में हमें बेहतर परिणाम मिलेंगे
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के सामने देवरिया मे प्रधान के घर गिराए जाने के मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इसके बावजूद अगर किसी का घर गिराया जा रहा है तो गलत है लेकिन क्यों गिराया जा रहा है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए,
रिपोर्ट : सिद्धांत साहू बहराइच 7570062600