इटावा के भरथना में शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के प्रधान मंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर खुशी में भाजपाइयों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया तथा खुशी जाहिर की गई ।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल की अध्यक्षता में तथा नगर के संभ्रांत पार्टी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष बंटू गौर मंडल उपाध्यक्ष पंकज दुबे पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम दुबे के साथ शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया तथा प्रसन्नता जताते हुए मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल ने कहा कि आज मोदी देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सर्वमान्य नेता हैं । आज सन 1962 के बाद किसी गैर कांग्रेसी प्रधान मंत्री द्वारा तीसरी बार शपथ लेने पर खुशी जाहिर की गई तथा भाजपाइयों द्वारा पटाखे फोड़े गए तथा मिठाई वितरित की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप बंटू, हरिओम दुबे,सभासद सुशील पोरवाल,आयुष पोरवाल, पंकज दुबे, विपिन पोरवाल, नेक्से पोरवाल,त्रिलोकी पोरवाल, संजू पोरवाल,सोनू कुशवाहा, डॉ धर्मेंद्र यादव,धर्मेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार
अतुल कुमार भरथना