आपको बता दें बालूगंज स्थिति चंद्रशेखर पार्क में 15 अगस्त पर समाजसेवी आबिद फल वाले अपने साथियों के साथ चंद्रशेखर पार्क में ध्वजारोहण किया l वहीं समाजसेवी आबिद ने आयोजित कार्यक्रम में जनपद व नगर वासियों से राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए हर घर तिरंगा का आह्वान किया l और सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय के नारे लगाए इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। इससे पहले शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर याद कर नमन किया और समाजसेवियों को तिरंगा बैच लगाकर व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया
इस दौरान फौजी उदय नारायण, वीरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार अध्यक्ष सविता समाज, आबिद मोहम्मद फल वाले, सीटू गुप्ता, सुशांत उपाध्याय, पुनीत पोरवाल, अमन, सनी यादव, मोहम्मद जावेद,नीलू सविता बालकृष्ण सविता कोषाध्यक्ष सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर.अतुल कुमार