कई मोहल्लों की गलियों में पानी भरा,घरो में भी घुसा
मूसलाधार बारिश से कस्बा के मोहल्ला अनवरगंज,इंद्रानगर,कल्याण नगर, पुराना भरथना, लोहिया नगर, महावीर नगर,गांधी नगर आदि की गलियों में पानी भरकर कई घरों में घुस गया।घरो में पानी भरने से लोग गृहस्थी का सामान पानी से बचाने की जद्दोजहद में लगे रहे और सुबह लगभग आठ बजे बारिश की रफ्तार थमने पर बाल्टी आदि से घरों से पानी निकालने की कवायद में जुटे रहे।
सरकारी कार्यालयों के परिसर व बाहर भरा पानी
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत स्थित विधुत उपखंड अधिकारी,सामुदायिक अस्पताल व बीआरसी कार्यालय परिसर व उसके बाहर पानी भरने से लोगो को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी
रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार थमी
मूसलाधार बारिश से रेल लाइन पर पानी भरा गया हालांकि इससे रेल यातायात पर ज्यादा असर नही पड़ा,रेलवे फाटक 20 बी व उसके आसपास अप/डाउन ट्रैक पर पानी भर गया। इस दौरान कानपुर से दिल्ली जा रही आनंद बिहार एक्सप्रेस आदि ट्रेनें धीमी रफ्तार से गुजरती रही।वही रेल लाइन किनारे स्थित सिग्नल सिस्टम के बॉक्स में पानी भरने की आशंका को लेकर रेलकर्मी बाल्टी आदि से पानी निकालने को मसक्कत करते रहे।
सड़क पर पेड़ गिरा,वाहनों का आवागमन प्रभावित
भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग पर स्थित भोली गांव के किनारे लगा यूकेलिप्टस का पेड़ बरसात होने से सुबह के समय मुख्य सड़क पर गिर पड़ा, पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित बना रहा,ग्रामीणों ने बताया कि दो बाइक चालक हादसे की चपेट में आने से बच गए।
विधुत सब स्टेशन परिसर में पानी भरा, चार घंटे आपूर्ति बाधित
बुधवार की अल सुबह से शुरू हुई झझाझम बारिश के होने से विधुत सब स्टेशन परिसर में पानी भर गया,इससे लगभग चार घंटे कस्बाई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रही।
तालाब ओवरफ्लो होने से गांव में पानी भरा
क्षेत्र अंतर्गत समसपुर गांव में स्थित तालाब का पानी बरसात होने ओवरफ्लो हो गया जिससे गांव के संपर्क मार्ग,गलियों समेत कुछ घरो में पानी भर गया।
सभासद का कहना है कि मोहल्ला अनवरगंज स्थित मेरे रिहायशी घर समेत कई घरों में बारिश का पानी भर गया, मोहल्ले के पीछे रेलवे फाटक की पुलिया बनवाने को कई बार पालिका प्रशासन से गुहार लगा चुके है,अब तक कोई सुनवाई नही हुई।
मोहल्ला कल्याण नगर निवासी सर्वेश कुमार,सतीश चंद्र,अनिल पोरवाल, अशोक कुमार आदि बताया कि बरसात होने से घरो में पानी भर गया,मोहल्ले में स्थित तालाब भी ओवरफ्लो हो गया है।
समसपुर गांव निवासी आदेश सविता,कृष्ण कुमार,मनोज तिवारी व नरेश आदि ने बताया कि बरसात होने से गांव का तालाब ओवरफ्लो होने से गांव में पानी भर गया है,कुछ घरो में पानी भरा है,आवागमन भी बाधित हो गया है।