भारत टी वी 24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 16 जून 2024/ विद्युत विभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी है कि 16 जून 2024 दिन रविवार को 132 /33 केव्ही.
उपकेंद्र बलरामपुर(तातापानी )एवम राजपुर(चटकपुर )में मानसून पूर्व आवश्यक सुधार कार्य हेतु जिले में विद्युत आपूर्ति प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के 33/11 केव्ही. उपकेंद्र बलरामपुर, रामानुजगंज, जामवंतपुर, महावीरगंज चांदो गणेशमोड, रामचंद्रपुर, कुसमी, शंकरगढ़, डीपाडीह देवरी सामरी, राजपुर महुआपारा पस्ता एवम बरियों अंतर्गत आनेवाले सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।