भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 18 अगस्त 2024/ बलरामपुर की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मानवीयता की एक मिसाल पेश की। शाम करीब 05:30 बजे, गुमटी संचालक राधेश्याम दास ने हाईवे पेट्रोलिंग चालक अमित मिंज को सूचित किया कि नगर सेना तिराहा चौक के पास गुमटी में दो गुमशूदा बच्चियाँ पिंकी (7 वर्ष) और लक्ष्मी (5 वर्ष) सुरक्षित हैं।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। बच्चों को भूखा और गीला देखकर यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन ने उन्हें नये कपड़े दिलवाए और भोजन कराया।
इसके बाद, बच्चों को मानिकपुर केरता के निवासियों से मिलवाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि बच्चे बरकोल केरता के निवासी हैं। परिजनों को सूचना देने के बाद, बच्चों को उनके परिवारों को सौंपा गया। इस नेक काम में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन, और हाईवे पेट्रोलिंग चालक अमित मिंज, प्रभूनाथ यादव, और मंगल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।