आपको बताते चलें इटावा-कन्नौज हाईवे (91) कस्बा भरथना के मोहल्ला जवाहर रोड से गिरधारीपुरा सड़क पर लगे विद्युत पोल को जनहित में हटाए जाने के संबंध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग को उनके कार्यालय में गुरुवार को ज्ञापन पत्र सौपा| अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत पोरवाल ने बताया कि कस्बा क्षेत्र से गुजरे इटावा-कन्नौज हाईवे चौड़ीकरण में उक्त मार्ग पर सड़क का निर्माण कर दिया गया है परंतु अभी तक विद्युत पोल को नहीं हटाया गया है और इस समय भीषण सर्दी पढ़ रही है जिससे घने कोहरे से राहगीरों कि उक्त पोलो से टकराने की संभावना बनी रहती है ज्ञापन पत्र के माध्यम से हाईवे पर आए विद्युत पोल को हटाए जाने की मांग की गई है|
ज्ञापन देने वालो में निशांत पोरवाल एड0, राम प्रकाश पाल,अनिल श्रीवास्तव, दरविंदर सिंह,संजय माधवनी,डॉ दीपक दुबे,अमित श्रीवास्तव,रामनरेश पोरवाल, शिवेंद्र भदौरिया (एड),शिवेंद्र चौहान (एड),अभिषेक दीक्षित,बृजेश पोरवाल,आदि प्रमुख रहे
अतुल कुमार भारत TV(उत्तर प्रदेश)
6396163159