करीब 110 साल पहले अटलांटिका महासागर में डूबे टाइटेनिक का मलबा देखने के लिए गए 5 अरबपतियों की पाण्डुब्बी आज भी नहीं मिली. ओशन गेट कंपनी की टाइटन पनडुब्बी भारतीय समय के हिसाब से. जुमेरात जाने कि आज 5:30 बजे तक ही उसमें ऑक्सीजन थी अब ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब उनके जिंदा बचने के आसार भी कम हो चुके हैं. टाइटेनिक पनडुब्बी की तलाश में बुधवार को ऐसे कई अन्य उपकरण उतारे गए जो गहरे समुद्र में 3D स्कैनिंग आदि की मदद से सर्च करने में सक्षम थे. लेकिन फिर भी पनडुब्बी का कोई भी पता नहीं लगा. पनडुब्बी में फंसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अरबपति हेमिस हर्डिंग के साथ भारतीय संवेदनाएं भी जुड़ गई हैं क्योंकि उनका भारत के चीता प्रोजेक्ट से खास कनेक्शन सामने आया है