भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
राजपुर 24 अगस्त 2024/ बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लाक मे सड़क की खराब हालत से परेशान NSUI और छात्र संघ ने सड़क के निर्माण के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने ब्लाक राजपुर तहसील कार्यालय से लेकर कालेज तक की यात्रा की और SDM को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खराब राजपुर तहसील कार्यालय से लेकर कालेज तक सड़क की मरम्मत की मांग की गई।ज्ञापन में कहा गया कि यह सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है, और शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आती हैं।
आदित्य विभु जायसवाल ने बताया कि यदि सड़क के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की जाती, तो NSUI और छात्र संघ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस ज्ञापन के दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित नजर आए।
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ सड़क की मरम्मत का नहीं, बल्कि छात्रों के अधिकारों और सुरक्षा का भी है।