भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
राजपुर, 27 जुलाई 2024/ राजपुर थाना क्षेत्र की बरियों चौकी में एक गंभीर घटना दर्ज की गई है, जिसमें गाय की हत्या और मांस खाने के अपराध में एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रार्थी शैलेन्द्र कुमार, निवासी घटगांव, ने चौकी बरियों में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया कि 25 जुलाई 2024 को वह दिनेश विश्वकर्मा के घर तगादा करने गया था। वहां एक लड़की ने सूचना दी कि जंगल में एक गाय काटी गई है। सूचना पाकर वे दोनों वहां पहुंचे, तो देखा कि एक सफेद रंग की गाय मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ी थी और उसके पेट में काटने का औजार था। गाय का कुछ हिस्सा गायब था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय की हत्या कर मांस काटकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज, राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.), ने जिले में अवैध तस्करी पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय (रा.पु.से.) और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी ईमानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में, चौकी प्रभारी बरियों, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर, ने अपनी टीम के साथ सुदेश उर्फ मंदरू (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुदेश ने स्वीकार किया कि उसने और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर गाय को काटकर खाने की योजना बनाई थी।
सुदेश की गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त औजार (टांगी और छुरी) को भी बरामद किया गया। सुदेश को गिरफ्तार कर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में बरियों चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक अजय किस्पोट्टा, भदेश्वर पैकरा, नागेन्द्र पाण्डेय, विजय गुप्ता, परमेश्वर साहू, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप और मनोज लकड़ा प्रमुख रूप से शामिल रहे।