भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
रामानुजगंज, 29 नवंबर 2024/ बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से तस्करी कर ले जाए जा रहे 05 नग भैंसों को जप्त किया और तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी तथा अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के निर्देशन में, रामानुजगंज पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 28 नवंबर 2024 को पुलिस को एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं को भरकर झारखंड ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामानुजगंज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस दल के साथ वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका और उसमें बैठे व्यक्तियों से नाम पूछे, जिनका नाम क्रमशः 1. शमशेर अंसारी, 2. मुस्तफा अंसारी, 3. हजरत अंसारी बताया। ये सभी आरोपी रंका थाना, जिला गढ़वा, झारखंड के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली, तो पिकअप वाहन में निर्दयता से भरकर ले जाए जा रहे 04 भैंस और एक अन्य भैंस पाई गईं।
पुलिस ने उक्त पशुओं को जप्त कर लिया। इन पशुओं की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है, वहीं पिकअप वाहन की कीमत 7 लाख रुपये है। इस प्रकार कुल मशरुका 08 लाख रुपये का जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 4, 6, 10 (क्षेत्रीय कृषक पशु संरक्षण अधिनियम) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।