भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर,05 सितंबर 2024/ बलरामपुर जिले के थाना चलगली क्षेत्र में 19 वर्षीय लड़की के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोपी अमर भुईहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लड़की के गर्भवती हो जाने के बाद शादी करने से इंकार कर दिया था।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अमर भुईहर (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम रामपुर, थाना चंदौरा, जिला सूरजपुर, लड़की के पड़ोसी के रूप में घर आता-जाता था। घटना के समय लड़की के परिवार वाले घर से बाहर थे और आरोपी ने लड़की को अकेला पाकर बलात्कार किया। गर्भवती होने के बाद शादी करने से इनकार करने पर लड़की के परिजनों ने थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने आरोपी को 2 दिनों की मेहनत और टेक्निकल टीम की सहायता से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अमर भुईहर, पिता श्री रामधानी भुईहर, उम्र 35 साल, ग्राम रामपुर, थाना चंदौरा, जिला सूरजपुर