दिनांक-11.05.2024 को वादी अशोक कुमार पुत्र श्री जयकरन सिंह निवासी संजयनगर थाना भोजासार जिला झुनझुनू राजस्थान द्वारा थाना गुरसरांय जिला झांसी पर अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त में पतारसी सुराग रसी की जा रही थी विवेचना के क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्रांम आमली की तरफ से आंड़ी सड़क की तरफ तीन ब्यक्ति यह ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहे हैं। मुखविर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस वाले मुखविर को साथ लेकर मुखविर द्वारा बताये स्थान आंड़ी सड़क की ओर चल दिये व ग्राम बंकापहाडी की तरफ उस ट्रैक्टर को मय ट्राली के रोक लिया जिसपर 1. रहीश यादव पुत्र स्व० सन्तोष यादव निवासी ग्राम कैरोखर थाना ककरबई जिला झाँसी उम्र 26 वर्ष 2. राकी राजपूत पुत्र नितबरन निवासी ग्राम नौरंगा थाना मंझगवाँ जिला हमीरपुर उम्र 20 वर्ष 3. खेमराज पुत्र प्रेमशंकर निवासी शिवानी डेरा मुस्करा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया यदि ग्रामीणों की मानी जाए तो ग्रामीणों का कहना है कि झांसी जिले में आए दिन चोरियां होती रहती हैं एक भी चोरी का कोई भी खुलासा नहीं कर पाती है पुलिस या करना नहीं चाहती है इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आए दिन मनमानी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन योगी जी की पुलिस पता नहीं क्यों चुप्पी साधे हुए हैं कई बार चोरों से माल बरामद होने पर भी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है इससे चोरों के हौसले बुलंद है अभियुक्तों के कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई।
झांसी से शुगर सिंह यादव की रिपोर्ट