राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ शंकर नगर रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा और व्यक्तिगत सुरक्षा पर विकासखंड बिलाईगढ़ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट के अकादमिक सदस्य के के साहू एवं बीआरसीसी नेतराम रात्रे द्वारा 23 मार्च 2022 को किया गया ।प्रशिक्षण में विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयक तथा प्रत्येक संकुल के एक शिक्षक बीआरजी के रूप में उपस्थित हुए। बीआरजी(विकासखंड स्रोत समूह प्रशिक्षक) अपने संकुल के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे ।
राज्य स्रोत समूह प्रशिक्षक पूनम सिंह साहू एवं पार्वती वैष्णव द्वारा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना में भारत और छत्तीसगढ़ में होने वाली विपदा व आपदा उसकी अवधारणाएं , विद्यालय में शाला आपदा प्रबंधन समिति का निर्माण व उसका क्रियान्वयन के तरीके आपातकालीन स्थिति मे रेस्क्यु के प्रकार एवं विभिन्न विधियां ,विद्यालय की संरचनात्मक व गैर संरचनात्मक ढांचा ,रिस्क , हजार्ड को रोकने के उपायों का प्रायोगिक प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा में पट्टी बांधना, स्ट्रेचर, तथा सर्प बिच्छू ,मधुमक्खी कुत्ते आदि के काटने तथा बालिकाओं के समस्याओं में अपनाई जाने वाली सावधानियों को बताया गया।
इसी तारतम्य में आग के प्रकार ,अग्निशामक यंत्र के उपयोग का प्रायोगिक प्रदर्शन ,सीपीआर ,कृत्रिम श्वसन, घायल व्यक्ति की प्राथमिक चिकित्सा व उसको अस्पताल तक पहुंचाने का मॉक ड्रिल एवं प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया ।पुलिस विभाग से थाना प्रभारी विंटन साहू द्वारा साइबर क्राइम ,वर्तमान में हो रही धोखाधड़ी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में डाइट के कार्मिक सदस्य के के साहू एवं वीआरसीसी नेतराम रात्रे द्वारा शाला परिसर में सुरक्षा के महत्व व व्यक्तिगत सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को संकुल में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु मार्ग प्रशस्त किए ।प्रशिक्षणार्थियों में रूकमण सिंह सरदार, चंद्र प्रकाश जायसवाल, कमलेश्वर चंद्रा, शशि भूषण चंद्रा आदि ने प्रशिक्षण से लाभ व उनसे संबंधित अपना अनुभव शेयर किए।
*आत्माराम पटेल ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी*