भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग पर नगला चन्देलन की पुलिया के पास बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे ऊसराहार से भरथना की तरफ आ रही मारुति वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। मारुति वैन पलटते ही उसमें सवार लोग फंस गए और चीख पुकार करने लगे। हादसा देखकर आसपास के ग्रामीण व राहगीर एकत्र हो गए और मारुति वैन में फंसे लोगों को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में मारुति वैन चालक हरगोविंद (48) निवासी बेलाहार भरथना व कमलेश (45),उनकी पत्नी भाग्यवती (40) निवासी नगला गजा भरथना,कमलेश की पुत्रवधु ऊषा देवी (40) पत्नी महावीर व दो विवाहित पुत्रियां बसंती (35) पत्नी पुष्पेंद्र निवासी राइन थाना चौबिया, ममता (32) निवासी मसनाई इटावा घायल हो गए जबकि पायल(8),रितिक (3) समेत तीन बच्चे सकुशल बच गए।सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजनों व रिश्तेदार सभी घायलो को प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए सीएचसी ले गए।
हादसे में चोटिल कमलेश ने बताया कि वह परिजनों को लेकर भरथना के गोपियागंज निवासी पुत्री सोनी के देवर के तिलक में शामिल होने जा रहे थे,अचानक मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई,मारुति वैन में चालक समेत छ लोग सवार थे,तीन बच्चे भी बैठे थे। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोटें नही आई। चिकित्सक के मुताबिक हादसे में मारुति वैन सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोटें नही आई है। चालक समेत दो लोगो की मरहम पट्टी के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया।