आग लगने से सात किसानो की 28 बीघा खेत मे लगी गेंहू की फसल जली, आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नही हो सकी।दमकल कर्मियों द्वारा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
भरथना क्षेत्र अंतर्गत नगला निवार गांव के सामने स्थित खेतो में शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया,खेत मे पकी खड़ी गेंहू की फसल से आग की लपटें उठती देखकर आसपास मौजूद किसानो व ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना और आग बुझाने में जुट गए।सूचना पर दमकल कर्मियों द्वारा मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जानकारी के अनुसार आग से हरनाम सिंह निवासी निवार 12 बीघा,अशोक कुमार निवासी निवार 3 बीघा,सतीश कुमार नगला गजा 4 बीघा,उमेश चंद्र नगला गजा 2 बीघा,शंकर लाल बंसियापुर 3 बीघा,बहादुर सिंह बंसियापुर 2 बीघा
श्रीवती पत्नी बहादुर सिंह बंसियापुर 2 बीघा की गेंहू की फसल जल कर क्षतिग्रस्त हो गई।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार