ब्रेकिंग शाहजहांपुर
आज की बड़ी खबर,जनपद शाहजहांपुर के साउथ सिटी में हुई लाखों की चोरी पुलिस में दी गई तहरीर।
आपको बता दे साउथ सिटी मकान नंबर z_21 एक्सटेंशन निवासी डॉक्टर संदीप कुमार दीक्षित दिनांक 22 सितंबर 2023 को सायं काल अपने घर को बंद करके बाबा विश्वनाथ बनारस दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी ज्योति शुक्ला के साथ गए हुए थे।
दिनांक 24 सितंबर 2023 को वापस आने पर तो सायं काल 8:00 बजे सामने रह रहे कुलवंत सिंह का फोन पर सूचना दी कि आपका घर के में गेट पर लॉक लगा है जबकि अंदर के दरवाजे खुले हुए हैं जब उन लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पता चला के घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है तथा दरवाजा को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है सभी लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर दी। डायल 112 नंबर की पुलिस ने मौके पर परीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता लगा की घटना 23 सितंबर के रात्रि 2 से 3 बजे के बीच हुई उपरोक्त समय पर दो अनजान लोगों ने घर की दीवार और गेट लांघ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी में सोने की चेन 2
सोने की अंगूठियां 7 जेंट्स।
सोने की अंगूठियां 4लेडिस
सोने की झुमकी एक
सोने की नथनी एक बड़ी साइज
नाक के फूल सोने के दो
आठ जोड़ी पायल चांदी की
15 जोड़ी बिछिया चांदी के
चांदी के सिक्के दो
इसके अलावा नगदी रुपया 60 से 70000 भी गायब कर ले गए।
जिनकी तहरीर कोतवाली पुलिस को द दी गई।
भारत टीवी से जिला संवाददाता श्रीपाल की रिपोर्ट