सूरजपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 14 मई 2022 को घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम अनुसार सूरजपुर जिले से कुल सम्मिलित परीक्षार्थी 8959 (बालक- 3974, बालिका-4985) में से कुल (बालक-3495 बालिका- 4357) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में जिले का कुल परीक्षा परिणाम 87.71 प्रतिशत रहा।
कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम अनुसार जिले से कुल सम्मिलित परीक्षार्थी 11597 (बालक- 5431, बालिका- 6166) में से कुल 9036 (बालक- 4095, बालिका- 4941) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 वीं में जिले का कुल परीक्षा परिणाम 78.00 प्रतिशत रहा। सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र अनुज कुमार सोनी पिता विनोद कुमार सोनीे कुल 94.33 प्रतिशत अंक अर्जित प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्लोबल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र आरूष कुशवाहा पिता संदीप कुशवाहा एवं मसूद आलम पिता मेहबूब आलम ने कुल 94.17 प्रतिशत अंक अर्जित द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सोनपुर रामानुजनगर के छात्र राधेकृष्ण साहू पिता दयाशंकर साहू ने 93.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वीं में सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के छात्र रूपेश कुमार साहू पिता रविशंकर साहू ने 91.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, स्वामी विवेकानन्द पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूूल शिवनन्दनपुर की छात्रा नेहा साहू पिता भरत साहू एवं असद इकबाल पिता फजल रहमान ने 91.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा होली टेम्पल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र अग्नि कुमार दास पिता संजय कुमार दास ने 90.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं :-
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने 10वीं एवं 12वीं के सभी सफल छात्र-छात्राओं को कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले अनुज कुमार सोनी, आरूश कुशवाहा सशूद आलम तथा रूपेश कुमार साहू, नेहा साहू असद इकबाल को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं दी। कलेक्टर ने इस बड़ी सफलता के लिए ऐसे मेहनती एवं परिश्रम करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर प्रेरित करते हुए हमेशा टॉप में बने रहने के लिए बधाई एवं शुभकानाएं दी । कलेक्टर ने सफल विद्यार्थियों को अपनी रूचि अनुसार विषय का चयन कर गंभीरता से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियो को लगन मेहनत, हिम्मत और धैर्य के साथ पुनः परीक्षा की तैयारी करने के लिए हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खूब परिश्रम करो खूब पढ़ों, आगे बढ़ो परिवार, गुरुजनों, अपने जिले एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने कहा एवं निरंतर बिना रुकावट के आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा श्री शशिकांत सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी रविन्द्र सिंहदेव सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर