सूरजपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा बैठक व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, बिजली, पंखा, शौचालय, स्टाफ कक्ष, स्टोर कक्ष का अवलोकन किया एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर लैब लाइब्रेरी, मिड डे शेड, साइकिल स्टैंड का अवलोकन किया बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए विविध गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कंचन सोनी, डीएफओ श्री मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रतापपुर स्थित सूर्य देव हनुमान मंदिर के तलाब का भी जायजा लिया तथा तालाब की स्थिति को बेहतर करने के लिए सरोवर धरोहर योजना के तहत जीर्णाेद्धार करने के लिए नगर पंचायत सीएमओ को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रतापपुर से सत्यम पटेल की रिपोर्ट