शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/11 मई 2022/ आज कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी ली एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत हुई। समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जिले के 544 ग्रामों में 176383 परिवारों को वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घरेलू नल कनेक्शन दिये जाने, प्रगतिरत कार्यों की जानकारी, डी.पी.आर निर्माण की स्थिति, निविदा आमंत्रण व कार्यादेश पश्चात् मैदानी स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिले में प्रस्तावित 12 समूह जल प्रदाय योजना में योजना स्वीकृत व शेष 11 योजना की स्वीकृति शीघ्र अतिशीघ्र शासन स्तर से प्राप्त किये जाने की जानकारी दी गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, श्री रवि सिंह, श्रीमति दीपिका नेताम, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, समस्त सहायक अभियंता एवं समस्त उप अभियंता उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले में फंक्शनल हैंडपंपों की जानकारी ली तथा अस्पताल, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पानी की व्यवस्था बिना व्यवधान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दी। उन्होंने सभी एसडीएम को मंथली बैठक कर जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दी। उन्होंने पानी के टेस्टिंग के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहां है।